लो वोल्टेज व बिजली कटौती से कई गांवों के ग्रामीण परेशान

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के दो दर्जनों से अधिक गाँवों में इन दिनों बिजली की कटौती व लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया, पिपरा कल्याण, पतरेंगवां, कंचनपुर, हरिहरपुर, परसामीर, भागाटार, मोरवन, पकड़ियार बुजुर्ग, मुझहना बुजुर्ग, पिपरा नरायण आदि गांवों में कुछ समय से लोग कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गांवों के लोगों को बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन जर्जर तारों व जर्जर तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। बिजली न आने से किसानों की फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मुजहना बुजुर्ग निवासी राजेश गुप्ता का कहना है कि पिछले कई माह से गांव में लो वोल्टेज व बिजली कटौती के कारण जहां बिजली के पंखे व अन्य उपकरण, कूलर, फ्रिज आदि नहीं चल रहे हैं, वहीं गर्मी के कारण रात के समय लोग सो नहीं पाते। ग्रामीण बिजली विभाग व संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्या की शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है। भागाटार निवासी प्रहलाद गुप्ता ने बताया कि गांव में बिजली आपूर्ति न आने से किसानों की धान व अन्य फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है। गांव में मात्र बारह घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से लो वोल्टेज व कम बिजली आपूर्ति की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।

सवांददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …