Breaking News

पन्द्रह दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

सिंदुरिया(महाराजगंज)मिठौरा ब्लाक परिसर के प्रांगण में योग के पन्द्रहवे दिन बृहस्पतिवार को योग शिविर का समापन हुआ समापन से पूर्व योग प्रशिक्षक प्रतीक तिवारी ने सभी ग्राम सभाओं से आए लोगों को योग प्रार्थना कराया उसके बाद योग में उन्होंने कटिचक्रासन गरुड़ासन नटराजआसन चंद्रभेदीप्राणायाम कपालभाति गहरे लंबे स्वास एवं सूर्य नमस्कार को स्वय करते और योग प्रशिक्षण लेने आए लोगों को उसी तरह कराते गए उसके बाद शांति पाठ के बाद योग का समापन हुआ योग प्रशिक्षक ने योग में भाग लेने आए लोगों को योग के गुण सावधानियां और योग से कैसे निरोग रहा जा सकता है और कौन सा योग करने से कौन सा रोग समाप्त हो जाता है इस शिविर में आए लोग राजदेव प्रजापति मिथिलेश तिवारी मुद्रिका गुप्ता प्रदीप मद्धेशिया हरिपाल भारती उदय भान सुमित कुमार रितिक कनौजिया सुनील कनौजिया प्रमिला पाल अरुण कुमार शर्मा अमरजीत पटेल लालमन विनोद नीतू नर्वदेश्वर ओम प्रकाश पांडेय आत्माप्रसाद पिंटू उर्फ विशाल जोखन शेषमणि केशव सोनू रामबदन संजय गुप्ता विजय शर्मा एवं भारी संख्या में लोग योग सीखने एवं करने के लिए मौजूद रहेल

उप संपादक रिंकू गुप्ता का रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …