जमीन के विवाद में फावड़ा मारकर शिक्षक की हत्या, पेड़ के नीचे इस हालत में मिला शव

इटावा जिले में भरथना कोतवाली क्षेत्र के गांव कटाहरा में शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमीन के विवाद में फावड़े से गला काटकर शिक्षक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंचे सीओ और कोतवाली प्रभारी जांच पड़ताल में जुट गए।

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

दिनेश जाटव (42) निवासी गांव रामनगर छोला परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे। उन्होंने पास के ही गांव कटाहरा में लगभग एक साल पहले दो बीघा जमीन खरीदी थी। परिजनों के अनुसार इस जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा करना चाहते थे। शनिवार को दिनेश अपने खेत पर गए थे।

इस दौरान लगभग दो सौ मीटर दूर आम के पेड़ के नीचे बैठे आरोपियों ने उन्हें बुला लिया। बातचीत के दौरान वह उन्हें धमकाने लगे। विरोध पर आरोपियों ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी। सूचना पर सीओ विजय सिंह और कोतवाल केएल पटेल मौके पर पहुंच गए। शव पेड़ के नीचे औंधे मुंह पड़ा था और पास में ही खून से सना फांवड़ा मिला है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

इटावा से विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …