*नदी में मिला 30 से 35 किलों वजन का शिवलिंग*

संपादकीय न्यूज़,मऊ। दोहरीघाट घाघरा नदी में शनिवार सुबह 10:00 बजे करीब नदी में चांदी के 30 से 35 किलो वजन का शिवलिंग मिला। जिसे कस्बा निवासी राममिलन ने उसे बाहर निकाल पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुँचे मऊ पुलिस ने शिवलिंग को कब्ज़े में लेकर थाने ले आई जहाँ उनका पूजा-पाठ किया गया। एवं आगे की  कार्यवाही में जुटे।

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …