*नदी में मिला 30 से 35 किलों वजन का शिवलिंग*

संपादकीय न्यूज़,मऊ। दोहरीघाट घाघरा नदी में शनिवार सुबह 10:00 बजे करीब नदी में चांदी के 30 से 35 किलो वजन का शिवलिंग मिला। जिसे कस्बा निवासी राममिलन ने उसे बाहर निकाल पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुँचे मऊ पुलिस ने शिवलिंग को कब्ज़े में लेकर थाने ले आई जहाँ उनका पूजा-पाठ किया गया। एवं आगे की  कार्यवाही में जुटे।

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …