राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव बल्लभगढ़ में सुरक्षा सप्ताह मनाया गया डॉ एमपी सिंह

हरियाणा:-पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष
डॉ एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव मैं भाषण प्रतियोगिता कविता पाठ नाटक प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें 985 विद्यार्थियों ने भाग लिया इन प्रतियोगिताओं में सीआरसी साहूपुरा व चंदावली विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया निबंध लेखन मैं रोशनी गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव प्रथम प्रियंका गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहूपुरा द्वितीय नेहा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव तृतीय रहे नाटक प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी ऊंचा गांव सीनियर विंग प्रथम और गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव जूनियर विंग द्वितीय रहे कविता पाठ में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव से मानसी द्वितीय और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदावली से कशिश प्रथम रहे भाषण प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मनोज प्रथम नवीन द्वितीय और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहू पुरा से योगेश तृतीय रहा पोस्टर मेकिंग में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शाहपुरा से भावना प्रथम गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचागांव से हर्षिता प्रथम रिया द्वितीय और प्रिया तृतीय रहे निबंध लेखन में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शाहपुरा से निशा पहली से पांचवी ग्रुप में प्रथम रही तथा छठी से आठवीं ग्रुप में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव से मोनू का प्रथम खुशी होती है तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा से नैंसी तृतीय रहे उक्त कार्य विद्यालय के सभी अध्यापकों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कमल सिंह के नेतृत्व में किया डॉक्टर कमल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताएं पहली से पांचवी तथा छठी से आठवीं और 9वीं से 12वीं के के विद्यार्थियों के बीच संपन्न की गई है जिनके निर्णायक मंडल में सनेहलता कॉल और राम सिंह की भूमिका मुख्य रही है।

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …