ट्रेलर पलटने से घंटो रहा मार्ग अवरुद्ध

मुंडेरवा(बस्ती) सजनाखोर बी सेंटर से गन्ना लाद कर मुंडेरवा चीनीमिल पर आरहा ट्रेलर चीनीमिल गेट के सामने ही पलट गया।गरीमत रहा की भीड़भाड़ वाली जगह होने के बावजूद वहां कोई मौजूद नहीं था,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।गन्ना क्रयकेन्द्र सजनाखोर बी से गन्ना लेकर आ रहा ट्रेलर संख्या MH 46 H 4346 मुंडेरवा महादेवा मार्ग त्रिमूर्ति तिराहा मुंडेरवा के पास ढलान पर पलट गया।गन्ना लदे वाहन के पलटने से बस्ती कांटे मार्ग अवरुद्ध हो गया।मार्ग अवरुद्ध होने से रोडवेज बसे गोदमवा मोड़ से हाईबे होकर गुजरने लगी।जिसकी वजह से मुंडेरवा महादेवा सहित अन्य जगहों को जाने वाले यात्रियों को दो तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। हलाकि यदि ट्रेलर बाजर के दिन पलटा होता तो बड़ी घटना घट सकती थी,जिसमें किसी की भी जान जा सकती थी।चीनीमिल में गन्ना ढुलाई के लिए लगे वाहनों पर गन्ना जादे होने से अगल-बगल से पास लेने वाले वाहनों कै भी परेशानी झेलना पड़ता है।गन्ना लदे वाहन पूरी सड़क कवर कर चलते है,जो दुर्घटना का कारण बन जाता है।बीते वर्ष बरडाड़ चौराहे पर ट्राले के पलटने से भी मुंडेरवा महादेवा मार्ग घंटों अवरुद्ध रहा।मंगलवार को भी खबर लिखे जाने तक रोड अवरुद्ध रहा।

बस्ती मण्डल प्रभारी – पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …