कार्डधारकों ने कोटेदार पर राशन ना देने का लगाया आरोप

सिद्धार्थनगर,शोहरतगढ़ तहसील के विकासखंड बढ़नी के ग्राम पंचायत बसहीया के कोटेदार के द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को वितरण किए जाने वाला राशन नहीं दिया गया। जबकि कार्ड धारकों से उक्त कोटेदार भगवानदीन द्वारा ईपास मशीन के द्वारा अंगूठा लगवा लिया गया। और लाभार्थियों को रिफाइंड तेल नमक और चना का वितरण कर दिया गया। लेकिन चावल और गेहूं का वितरण नहीं किया गया। जिसकी शिकायत कार्ड धारको ने तहसील स्तरीय अधिकारी पूर्ति निरीक्षक से किया मौके पर पूर्ति निरीक्षक विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने गांव में जांच किया और मामले को सही पाया।लेकिन उक्त कोटेदार के खिलाफ विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। वही लाभार्थी परेशान हैं कि आए दिन कोटेदार के द्वारा यही कहानी दोहराई जाती है लेकिन अधिकारी है कि जांच करते हैं लेकिन कार्रवाई नही करते।अब उक्त कोटेदार के खिलाफ अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं करते यह सोचने वाली बात होगी।वहीं अधिकारी कैमरे पर भी बोलने से मना कर रहे हैं।आखिर क्या है पूरा मामला।वहीं जनता राशन न मिलने से परेशान है।

विज्ञापन प्रभारी सिद्धार्थनगर-अजय शुक्ला की रिपोर्ट

Check Also

खेसराहा शीतलपुर में नहीं हुआ अभी तक कोई जांच, कमीशन का खेल

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरा शीतलपुर में स्टार …