मानव तस्करी रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

ठूठीबारी(महराजगंज):- ठूठीबारी कस्बे के ग्राम प्रधान कार्यालय पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम प्रधान समेत पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया इसमें आंगनवाडी कार्यकत्रीयों का भी सहयोग रहा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में PGSS व चाइल्ड लाइन 1098 के सदस्य पिन्टू ने बताया कि बार्डर क्षेत्र होने के वजह से मानव तस्करी जैसी अपराध को रोकना अति आवश्यक है।इसको समाज से दूर करने के लिए सभी को कमर कसने की जरुरत है ऐसी कोई भी घटना होने पर तुरन्त ग्राम प्रधान को सूचित करें ।
ग्राम प्रधान अजय कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव तस्करी समाज के लिए कोढ़ है इसकी रोकथाम हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पू.ग्रा•से•स• के बूथ सदस्य नीलू , ग्राम रोजगार सेवक दुर्गेश कुमार , समाजसेवी मनीष गुप्ता , वार्ड सदस्य अवधेश कुमार ,रमेश चौधरी , अख्तर खान , मनोज गौड , रेश्मी , उर्मिला , सम्भावती आदि मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …