नहीं आ रहे सफाई कर्मी, रास्ते पर बह रहा नाली का पानी

*नाली कचडे में या कचडा नाली में, रोड के ऊपर पानी और पानी के ऊपर नाली, तो साहब कहा जायेगा रोड का पानी*

निचलौल(महराजगंज)निचलौल विकास खंड के टिकुलहिया टोला टोगरी गांव में साफ-सफाई चरमरा गई है। यहां तैनात सफाईकर्मी कभी-कभार ही ड्यूटी पर आते हैं। नियमित सफाई न होने से गांव कीनालियों में गंदगी पड़ा है। नाली जाम होने से रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जल जमाव होने से नालियों मे बजकते कीड़े उमज गये है।  नालियों के पानी की बहाव न होने से जल जमाव हुआ।  टोंगरी गांव में साफ-सफाई के लिए एक सफाई कर्मि की नियुक्ति है । कभी-कभार ही वो गांव में आते हैं।  सफाई न होने से गांव की गलियों में चारों तरफ कूड़ा-कचरा फैला हुआ है। जाम होकर नालियां बजबजा रही हैं। पानी निकासी अवरुद्ध होने से रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। इससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदबू से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। मच्छरों की संख्या में वृद्धि होने से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। ग्रामीण मनोज का कहना है की इसकी शिकायत ग्रामप्रधान से कई बार कह चुके लेकिन स्वच्छता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि सफाई के नाम पर अभी कई हजारों रुपए का भुगतान हुआ।

*निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय का रिपोट*

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …