Breaking News

महिला मिशन शक्तिकक्ष का उद्घाटन हुआ संम्पन्न

चौक(महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खजुरिया के पंचायत भवन में महिला मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन महिला आरक्षी दीपशिखा राय ने किया। चौक थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें हर समस्या स्वयं निपटने के गुर सिखाने का कार्य किया जा रहा है इस मिशन के आरंभ होने के बाद से ही महिलाओं में सुरक्षा का व्यापक प्रसार हुआ और वह निर्भीक होकर अपना हर कार्य कर रही।अगर उनको कोई दिक्कत होती है तो डायल 1090 अथवा 112 पे कॉल कर सकती हैं जिससे उनकी सहायता की जाए हैं इस अवसर पर चौक थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह,ग्राम प्रधान जनार्दन प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …