Breaking News

*समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली आयोजित*


निचलौल(महरजगंज)निचलौल तहसील के वरिष्ठ सपा नेता गौरीशंकर गुप्ता के नेतृत्व में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महंगाई किसान उत्पीड़न कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार बेरोजगारी के विरोध में जनेश्वर मिश्र की जयंती पर साइकिल यात्रा निकाली । साइकिल यात्रा अपने विधान सभा-317 सिसवा के अंतर्गत निवास स्थान खोनौली से शुरू होकर आसपास के दर्जनों गांव में भ्रमण करते हुए आदर्श नगर पंचायत घोड़हवा विष्णु मंदिर पर सपा पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव, वही सतीश यादव ने लगभग 20से भी ज्यादा गांव का साइकिल रैली किये जहां पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें जनेश्वर मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गौरीशंकर गुप्ता ने कहा कि उनका जन्म 5 अगस्त 1933 में बलिया के गांव शुभम थाई में हुआ। उन्होंने बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 में इलाहाबाद पहुंचे और शिक्षा पूर्ण की और इलाहाबाद को अपना कार्यक्षेत्र बनाया। उन्होंने छात्र नेता रहते हुए कई बार छात्रों के मुद्दों पर आंदोलन किया और 1967 में राजनीतिक सफर शुरू किया। वह समाजवादी नेता और सादगी के लिए पहचाने जाने लगे । वह सात बार केंद्रीय मंत्री बने फिर भी उनके पास अपनी गाड़ी और बंगला नहीं था। इस मौके पर महातम यादव, शिवनाथ मद्धेशिया, रिंकू, सिंह, सतीश यादव, कैलाश प्रजापति, शैलेश सुल्तानिया, सलीम खान, सुनील मद्धेशिया, भोला यादव, प्रभु दयाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, संजय यादव, शमशाद आलम, चोखराज गुप्ता, अम्बरीष प्रधान, सादिक अली, जगदीश पटेल, ऋषिकेश यादव आदि कई सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …