पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद किया

ठूठीबारी(महराजगंज):- पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी , बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस एसडीएम निचलौल व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुइकलां में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाऐं इंजेक्शन, नशीली सीरप तथा मूल्य बृद्धि कर बिक्री करने वाले प्रिंटेड लेवल की बरामदगी हुई है। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । बतादे की दिन मंगलवार को प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे अपने हमराही कर्मचारी के साथ गण के साथ कस्बा गड़ौरा में वाहन चेकिंग में मौजूद थे । जिसमें मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुई कला गांव में गोविंद प्रसाद गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता अपने भाई के साथ मिलकर अवैध नशीली दवाओं का धंधा करता है व उनके मकान में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं की भंडारण है । इन नशीली दवाओं को घर से ही धंधे में संलिप्त अन्य लोगो को सप्लाई करता है । सूचना पर कोतवाली पुलिस व एसएसबी टीम को लेकर मुखबीर द्वारा बताए गए जमुई कला गांव पहुँचे जहाँ एक ही घर की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही घर है जहाँ अवैध नशीली दवाओं का भंडारण है । एसडीएम , पुलिस व एसएसबी द्वारा एकबारगी दबिश देकर मौके से अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उस व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता निवासी जमुईकला उम्र 55 वर्ष कोतवाली ठूठीबारी बताया । जो एसडीएम के नेतृत्व में रमेश गुप्ता के घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाएँ बरामद हुई । कुल 104 बोरीयो में नशीली इंजेक्शन 25180 जिसमे 340 एंपुल बिना लेबल , नशीले सीरप 18782 प्रत्येक शीशी 100 एमएल , केप्सूल 313384 अदद , टेबलेट 124895 अदद, 134460 (प्रिंटेड लेबल पुराना लेबल निकाल के अधिक मूल्य लेबल चस्पा करने के लिए बेची जाती थी। जो ₹गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु.अ. स. 91/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट धारा 18 ए/27 औषधि एंव प्रसाधन समाग्री अधिनियम , धारा 419/ 420/467/468/471 भा.द.वी एंव धारा 63/65 कॉपी राइट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रमेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम प्रमोद कुमार एसडीएम निचलौल , अरुण कुमार दुबे प्रभारी थानाध्यक्ष ठूठीबारी , संजय कुमार असिस्टेंट कमाण्डेन्ट 22 बटालियन एसएसबी , शिव कुमार नायक , जय सिंह औषधि निरीक्षक, उपनिरीक्षक बक्स सिंह थाना ठूठीबारी हेड कांस्टेबल प्रभाकर सिंह , धनन्जय सिंह कांस्टेबल , पूजा तिवारी थाना ठूठीबारी , मोहन सिंह , अनिरुद्ध कुमार , म0 आ 0 रुपाली भोरिया , मौसम कुमारी एसएसबी 22 बटालियन एसएसबी आदि मौजूद रहे ।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

खेसराहा शीतलपुर में नहीं हुआ अभी तक कोई जांच, कमीशन का खेल

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरा शीतलपुर में स्टार …