चौक (महराजगंज)सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज में धड़ल्ले से हो रही बेशकीमती लकड़ियों का कटान से जहाँ एक तरफ पर्यावरण खतरे में आ गया है वही दूसरे तरफ वनमाफिया वनकर्मियों के साथ मिलकर जंगल को वीरान करने में लगे हुए है जिसे लेकर पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश व्यक्त किया।दक्षिणी चौक रेंज के वन सुरक्षा के दृष्टिकोण से खोस्टा बीट प्रथम खोस्ट बीट द्वितीय नाथनगर बीट, कुसुमहवा बीट, बरसैना बीट, में रखवाली के लिये वन रक्षक एवं वन दारोगा तैनात किये गये है लेकिन वनकर्मी चंद रुपयों के लालच में आकर साखू ,सागौन, शीशम आदि कीमती पेड़ो को कटवा दे रहे है और वन माफिया उसे पिकप पर लदवाकर दूर दूर तक इन लकड़ियों को भेज कर मोटी कमाई कर रहे है इस क्रम में महिम्मन त्रिपाठी , डॉ कविंद्र,सिकंदर बादशाह ,नजाम अंसारी बदरे आलम, दीपक , सुनील , सतेंद्र कुमार ,आदि लोगों ने पेड़ो की अंधाधुंध कटानो पर आक्रोश व्यक्त किया है।
चौक सवांददाता-रईश आलम की रिपोर्ट