निचलौल(महराजगंज)निचलौल तहसील अंतर्गत डिगहीं गांव में एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार एवं एसएसबी झूलनीपुर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नेपाल से तस्करी कर लाई गई साउथ अफ्रीकन मक्का की
लगभग 225 बोरियां बरामद की है तथा एक तस्कर के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर पाबंद किया गया है आपको बताते चलें कि एसडीएम निचलौल को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि डिगहीं गांव के छोटका टोला स्थित हरेंद्र गुप्ता के घर पर नेपाल से तस्करी कर लाया गया कुछ सामान रखा गया है जिस पर एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार एवं एसएसबी झूलनीपुर कमांडेंट एवं निचलौल कस्टम सुपरिटेंडेंट ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर घर में छिपाकर रखे गए मक्का को बरामद कर कार्यवाही की है तथा तस्करी में संलिप्त हरेंद्र गुप्ता के ऊपर सीआरपीसी की धारा 110 के अंतर्गत कार्यवाही कर पाबंद किया है बताया जाता है कि उपरोक्त तस्कर काफी लंबे समय से तस्करी के मामले में संलिप्त था इसके पहले भी एसएसबी के जवानों द्वारा छापेमारी कर मटर इत्यादि बरामद कर कार्यवाही हो चुकी है ।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट