*गोरखपुर: अगले सप्ताह और बढ़ जाएगा 1000 ऑक्सीजन सिलिंडर गैस का उत्पादन

*मोदी केमिकल्स अयोध्या में बंद पड़ी ऑक्सीजन प्लांट की मशीन ला रहा गोरखपुर*

एस पी न्यूस(गोरखपुर):-गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अगले सप्ताह गोरखपुर में 1000 सिलिंडर ऑक्सीजन गैस का उत्पादन और बढ़ जाएगा। इसके साथ ही गोरखपुर में रोजाना ऑक्सीजन गैस रिफलिंग होने वाले सिलिंडरों की संख्या बढ़कर 4400 हो जाने की उम्मीद है।*दरअसल उद्यमी प्रवीण मोदी एक और ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें प्रतिदिन एक हजार सिलिंडर का उत्पादन हो सकेगा। मोदी केमिकल्स के निदेशक प्रवीण मोदी ने बताया कि इस प्लांट में भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन बाहर से मंगाई जाएगी। यह प्लांट अयोध्या में है और पिछले काफी समय से बंद पड़ा है।*उन्होंने बताया कि अयोध्या की ऑक्सीजन फैक्ट्री में कुछ विवाद के कारण मशीन फंसी है। यह मामला मुख्यमंत्री के भी संज्ञान में है। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद अयोध्या के डीएम ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की है। विवाद सुलझ गया है और फैक्ट्री में पड़ी मशीन मिल गई है।*
*उसे गोरखपुर मंगाया जा रहा है। इस मशीन को भी उनकी यूनिट में लगाया जाएगा, जहां लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मंगाकर सिलिंडर की रिफिलिंग की जाती है। नए प्लांट के शुरू होने से मोदी केमिकल्स में ही ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन प्रतिदिन 3600 से अधिक हो जाएगा।*अन्नपूर्णा गैसेज में भी जल्द शुरू होगा उत्पादन*
*गीडा में हवा से ऑक्सीजन बनाने के लिए एक और प्लांट को युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा है। जल्द से जल्द उत्पादन शुरू करने के लिए इसमें एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है। ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक से दो दिन में उत्पादन शुरू कर दिया* जाएगा। यहां भी प्रतिदिन 1500 से 1700 सिलिंडरों में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग होगी। वहीं एक और उद्यमी के द्वारा भी गोरखपुर ऑक्सीजन एवं हेल्थकेयर फर्म के नाम से प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

सवांददाता- रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …