*गाजे बाजे के साथ निकाली गई महायज्ञ की कलश यात्रा*

मिठौरा संवाददाता, महराजगंज-
मिठौरा कस्बे में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री रूद्र मृत्युंजय महायज्ञ के शुभारम्भ पर मंगलवार भव्य कलश यात्रा यज्ञ मंडप दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकाली गयी, यज्ञ के विशाल कलश यात्रा व भक्ति गीतो एवं जयघोष से समूचा क्षेत्र ही शिवमय हो गया।

मिठौरा दुर्गा मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा हड़तोड़वा, जगरन्नाथपुर उर्फ जौरहर, हथियागढ़, पिपरा बाजार, सेमरी, देउरवां, पिपरियां, जमुई पंडित, पचमा, बरोहिया ढाला से होकर जगदौर मे गण्डक नहर से कलश में अभिमंत्रित जल को लेकर 501 कन्याएं सिर पर धारण करके यज्ञ स्थल तक पहुंची। इस कलश यात्रा में हजारो की संख्या मे श्रद्धालु भक्तो ने पूरी यात्रा को पैदल ही पूरा कर लिया। इस कलश यात्रा में महिलाओ, बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था। कलश को विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ विद्वानो ने यज्ञ स्थल पर स्थापित कराया।
इस दौरान यज्ञाचार्य पं यज्ञेश ने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण की शुद्धि के साथ ही रोग व्याधियो से मुक्ति मिलती है। यज्ञ सार्वजनिक कल्याण के लिए उपयोगी साधन है। यज्ञ मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे मनुष्य का आध्यात्मिक विकास होता है। यही वजह है कि प्राचीन काल के मानव समाज मे निरन्तरता बनाये रखने के लिए यज्ञो का आयोजन करते थे। कर्तव्य भावना से किए गए कर्म से ही पूर्णता की प्राप्ति होती है ।

इस अवसर पर लाठी बाबा उर्फ मैनेजर पाण्डेय, रंजीत गुप्त, दिग्विजय मौर्या, स्वदेश कुमार, पवन कुमार, भोला निगम, गिरिजेश गुप्ता, विनोद कुमार वर्मा, अविनाश गुप्ता, करुणेश गुप्त, राजकुमार गुप्ता, राधेश्याम निगम, अभिषेक, सुनील गुप्ता, रंजीत साहनी, गुड्डू यादव, राकेश कुमार, बेचई प्रसाद, मनोज कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार गुप्त, प्रदीप निगम, उमेश चन्द गुप्ता, पवन, राहुल गुप्ता, गोलू निगम, रजनीश कुमार गुप्त, राकेश, पप्पू यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …