सैकड़ो गांव को जोड़ने वाली सड़क तलाब मे तब्दील

निचलौल(महराजगंज)सड़कों पर बहता नाली का गंदा पानी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की बहु प्रचारित योजना स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। मामला निचलौल ब्लाक के परागपुर गांव मे सड़कों का गंदा पानी कुछ लोगों के घर में घुस जा रहा है। तमाम संक्रमित बीमारियां पांव पसार रही हैं वह अलग। इसकी सड़न व बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया।ग्रामीणों ने बताया प्रधान व सफाईकर्मी से शिकायत की लेकिन सब बेनतीजा रहा। इन जगहों पर रहने वाले ग्रामवासियों व राहगीरों का रहना-चलना दुश्वार हो गया है। देखा जाए तो सैकड़ो गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे नालियों का निर्माण तो हो गया लेकिन सफाई के अभाव में नाली जाम हो गई है। यहां सफाई कर्मी की तैनाती भी है लेकिन अधिकारियों व प्रधान की जी हुजूरी के कारण सफाई कार्य हाशिए पर चला गया है। बिना सफाई के नाली जाम हो जाती है। इससे घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहने सम्भावना बना। वहीं परागपुर प्राइमरी स्कूल के जाने पर बच्चे कीचड व पानी को पार कर के जा रहे। जिससे गंदा पानी वहीं इकट्ठा हो जाता है। जिसकी बदबू से वहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है। कई संक्रमित बीमारियों से बच्चे, महिलाएं बीमार हो रहे हैं। जिससे वहां रहने वाले ग्रामीण परेशान हैं। पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। इसी गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है। पैदल वालों को तो वहां बने घरों के चबूतरे से होकर जाना पड़ता है। जब कोई वाहन वहां से गुजरता है तो गंदा पानी फैल कर लोगों के घरों में घुस जाता है। पैदल जाने वालों पर भी छींटे पड़ते हैं।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

 

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …