अधिवक्ता विनय पांडे ने भेजा रेंजर सुनील कुमार राव को कानूनी नोटिस

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील के पत्रकार को फर्जी पत्रकार बताने वाले निचलौल रेंजर सुनील कुमार राव को पत्रकार के अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने कानूनी नोटिस भेज कर पन्द्रह दिनों में ज़बाब देने का हिदायत दिया है बताते चलें कि डाक टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार मनोज कुमार तिवारी द्वारा जंगल में वन विभाग द्वारा हो रहे अवैध कटान के संदर्भ में बाइट मांगने पर फर्जी पत्रकार बताने पर पत्रकार ने अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है और फर्जी साबित करने के लीगल आधार से अवगत कराने को कहा है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

हाईस्कूल में तन्नू, इंटर में खुशी बनीं टॉपर, आसमीन को मिला जिले में पांचवां स्थान

🔊 Listen to this *: जिले की टॉप टेन सूची में इंटर की खुशी और …