यातायात नियमों के प्रति बच्चों ने किया जागरूक और दिलाई शपथ

सिंदुरिया (महराजगंज):- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोष की जयंती पर 22 विद्यालयों,कालेजो व मान्यता प्राप्त,अनुदानित,परिषदीय विद्यालयों,मदरसों का कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने के लिए कुल 2800 छात्र छत्राओ ने मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किया। मानव श्रृंखला मिठौरा से लेकर ग्राम सभा पतरेंगवा तक चार किलोमीटर लंबी लाइन में छात्र छत्राओ ने कतार बद्ध लाइन में लगाकर एक अनूठी मिसाल कायम किया।स्कूली छात्र छत्राओ ने सड़क सुरक्षा नारा सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा, यातायात नियमो का पालन करें आदि तख्तियों,पोस्टर को हाथों में लेकर नारा लगाते हुये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे। खण्ड शिक्षाधिकारी मिठौरा सुधीर कुमार ने बताया बेसिक शिक्षा विभाग मिठौरा के तरफ से नोडल सहायक अध्यापक के रूप में अभय कुमार दूबे,विवेक कुमार शुक्ल, विद्या सागर पटेल, शिव प्रताप सिंह,संजय गुप्त,चित्र लेखा,राकेश कुमार गुप्त,राजेन्द्र गुप्ता सहित कुल आठ नोडल सहायकों को लगाया गया था। इस सम्बंध में बीडीओ रजत गुप्ता ने कहा नेताजी सुभाष चन्द्र बोष जयंती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा सपथ ग्रहण समारोह और मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु विकास खण्ड के मिठौरा से पतरेंगवा तक चार किलोमीटर लंबी लाइन में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन के नेतृत्व में सिंदुरिया थाने के पुलिस के जवान जिम्मेदारी के साथ डटे रहे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार,दिलीप विश्वकर्मा,संजय गुप्त,नुरुल हसन सिद्दीकी,सर्वेश शर्मा,एआरपी विनोद यादव, विनोद गुप्ता, प्रद्युमन चौधरी, यंत्री विश्वकर्मा, दीपक प्रजापति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …