सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बसरेहर में मनाया गया धूमधाम से वाल दिवस

इटावा बसरेहर:-सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बाल दिवस मनाया गया जिसमें छात्र छत्राओं ने मेला का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकार की दुकाने एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बसरेहर थाना प्रभारी रवि मिश्रा द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जला और पुष्प अर्पित कर किया गया। थाना प्रभारी द्वारा छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई दुकान से कुछ कुछ खरीदा ओर मेला का शुभारंभ किया प्रधानाचार्य प्रभु दयाल ने बच्चों को यह बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे इसीलिए उनका जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल पोरवाल ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से बहुत सीख लेने की बात कही।छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों ने मेला में खूब खरीददारी की एवं प्रतियोगिताओ में भाग लिया।अभिभावकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में विकास होता है ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। इस दौरान विद्यालय में विभाग प्रचारक विनय जी,प्रदेश मंत्री राम प्रकाश पोरवाल, अध्यक्ष संतोष यादव जिला मंत्री ओमप्रकाश शाक्य , सन्तोष पोरवाल , संजय मिश्रा, राम दास तिवारी बाबू राम बर्मा एवं विद्यालय का समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

इटावा जिला प्रभारी विवेक दुबे की रिपोर्ट

Check Also

मनबढ़ों ने दुकानदार पर हमला बोल किया मारपीट

🔊 Listen to this मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही पुलिस पीड़ित न कप्तान से …