रोजगार सेवक सहित चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।

महराजगंज(ब्यूरो)श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ब्लाक कार्यालय परतावल में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के बिच बीते 21 अक्टूबर को हुए मारपीट के मामले रोजगार सेवक शिब्बन लाल यादव सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में श्यामदेउरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरूवार को ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक पर कमिशन मांगने का आरोप लगाया तथा मना करने पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने रोजगार सेवक समेत चार लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्ष्मीपुर जरलहिया के ग्राम प्रधान श्याम पाण्डेय ने बताया कि बिते 21अक्टूबर को एक शिकायत की जांच करने एडीओ कोआपरेटिव हमारे ग्राम सभा में आए थे। जांच करने के बाद उन्होंने मुझे ब्लाक कार्यालय पर बुलाया। मै वहां पहुंचा और उनसे कुछ बात हो रही थी कि पहले से मौजूद रोजगार सेवक ने कहा कि जब तक गांव में हो रहे विकास कार्यों का कमिशन मुझे नहीं दोगे तब तक तुम्हारी जांच करवाता रहूंगा। मेरे द्धारा कमिशन देने से मना करने पर रोजगार सेवक व उसके भाईयों ने मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब मैंने विरोध किया तो वे लोग आग बबूला हो गए और मुझे पटक दिया और बुरी तरह से मार पीटा।

थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर रोजगार सेवक शिब्बन लाल यादव, शिवेन्दर यादव, रोहित यादव, हिरा यादव के खिलाफ धारा 323,385,427,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …