के एम सी अस्पताल में नाबालिग युवती के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर।

महराजगंज:- के एम सी अस्पताल की महिला सर्जन स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा अन्वेषिका श्रीवास्तव ने निकाला पाँच किलो का ट्यूमर का सर्जरी कर महिला का जान बचाया।

बता दें स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अन्वेषिका श्रीवास्तव ने पश्चिम चम्पारण आई एक नाबालिग युवती का ऑपरेशन कर युवती के पेट से लगभग 5 किलो का ट्यूमर निकाला जो समय से सर्जरी के अभाव से जान भी ले सकता था ।युवती काफी दिनों से परेशान थी और उसके घर वालों को लग रहा था की कहीं युवती गर्भवती तो नहीं है इस अंदेशे में परिजनों ने युवती को केएमसी अस्पताल में डॉ अन्वेषिका श्रीवास्तव को दिखाया मरीज की पारिवारिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल ने मरीज़ को आर्थिक मदद कराये जिससे कम खर्चे में स्वास्थ्य लाभ ले।डा अन्वेंशिका ने कहा कि महिलायें एव युवतीयो में कई तरह की दिक़्क़तें होती है जो ध्यान ना देने से बड़ी समस्या के रूप में सामने आती है समय से चेते तो बीमारी दवा से ही ठीक हो सकती है।उन्होंने ने यह भी कहा कि अस्पताल में स्त्रीरोग की क्रिटिकल टिम चौबीस घंटे तैयार रहती है जिससे प्रसूताओं की इमरजेंसी चिकित्सा सेवा त्वरित रूप से दी जाती है उन्होंने ने एनीथेसिया डॉ नेहा ,ओटी स्टाफ अमित का धन्यवाद दिया।युवती के बारे में पूछने पर डाक्टर अन्वेशिका ने बताया की मरीज की हालत बहुत खराब थी,दर्द से बहुत परेशान थी, युवती शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार के कई दंश झेल रही थी।युवती का इलाज अब कर दिया गया है और जल्दी ही युवती ठीक हो जाएगी।भविष्य में मां बनने में भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार ने चिकित्सकों के इस सफल इलाज के लिए शुभकामनाएँ भी दी।उन्होंने यह भी कहा कि अब अस्पताल बनाने का उद्देश्य पूरा हो रहा है जनपद के बाहर के भी आम जन लाभान्वित हो रहे है ।

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …