आर के इंटरमीडिएट कॉलेज – दीपोत्सव के पावन पर्व पर हस्त निर्मित दीप और पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बच्चे दिखे उत्साहित, बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

महाराजगंज:-विकास खण्ड परतावाल क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर तिवारी स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्र/छात्राओ में छात्रों के लिए दीप पोस्टर तथा छात्राओ के लिए हस्त निर्मित दीप बनाने की प्रतियोगी आयोजित की गई। जिसमे अधिक से अधिक छात्र/छात्राओ ने सहभागिता की, बच्चो का उत्साह देखते बन रहा था। इस प्रतियोगिता से बच्चो के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा दीपो और दीप पोस्टर के माध्यम से निकल कर सामने आई। वरिष्ठ शिक्षको की निगरानी में हर वर्ग से तीन बच्चो का चयन किया गया। जिसमे जूनियर हस्त निर्मित दीप में नसरीन परवीन प्रथम,सामिया रहमान द्वितीय और महिमा गौड़ तृतीय स्थान पर रही। जूनियर दीप पोस्टर में अरशद अली प्रथम, एजाज खान द्वितीय और तौफीक तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर हस्त निर्मित दीप में नंदनी प्रथम, अंगिरा गुप्त द्वितीय और निधि वर्मा तृतीय स्थान पर रही जबकि दीप पोस्टर में प्रिंस पटेल प्रथम, विवेक यादव द्वितीय और शिव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सभी सफल छात्र/छात्राओ को विद्यालय के प्रबंधक वलीउल्लाह खान द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओ/ कर्मचारियों/छात्र/छात्राओ को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्टाफ के सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप मिठाई का पैकेट देते हुए पूरे विद्यालय परिवार को दीपोत्सव के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।

बच्चो को दीप जलाने में सावधानी, पटाखे ना फोड़ने की दिलाई गई शपथ

वरिष्ठ अध्यापक जितेन्द्र गौड़ ने बच्चो को दीपावली अच्छे तरीके से मनाने, दीप जलाने में सावधानी, पटाखे ना फोड़ने और शांति पूर्वक इस पावन पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक दीपक कुमार, सुधीर पांडेय,उमेश प्रताप सिंह, प्रभाकर प्रजापति,महेश चौधरी,अजमल रजा, सुबास राय,अवधेश कुमार इनामुल्लाह खान तथा अध्यापिकाओ सरोज कन्नौजिया,रेखा सिंह,साहिबा,आरती,पूनम,रबीना,उमा,नीलम, जैनब, खुशनुमा आदि उपस्थी रही।

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …