महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री का धूमधाम से मनाया गया जन्म दिन

गडौरा (महराजगंज) निचलौल तहसील क्षेत्र के ठूठीबारी कस्बे में मुख्य चौक पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती युवा छात्र संगठन के द्वारा धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान संगठन की बालिकाओं द्वारा खूबसूरत रंगोली बनाई गई व बालकों द्वारा महात्मा गांधी ,लाल बहादुर शास्त्री व किसान का प्रतीकात्मक रूप धारण किया गया संगठन द्वारा मानव श्रृंखला बना कर विविधता में एकता का संदेश दिया गया व गांधी जी के देश के प्रति त्याग व संघर्ष को याद किया, झांकी का उद्देश्य जहाँ राष्ट्रपिता को याद करना था वहीं साथ मे गांधीजी व शास्त्री जी के आदर्शों के प्रति युवाओं को प्रेरित करना भी था ताकि सभी भारतवासी मिलकर बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकें ,गांधी जी के आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य नंद प्रसाद चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रेश शास्त्री ,अध्यापक ऋषिकेश चौधरी , समाजसेवी सागर कश्यप, सोहन चौधरी , आकाश कश्यप, आशुतोष रौनियार रहे। सभी ने अपना सम्बोधन दिया व भारत के दोनों महान विभूतियों की महान जीवनी से सीखने के लिए संदेश दिया गया । कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुनील चौधरी ने किया । प्रियंका विश्वकर्मा व अंकिता साहनी को बेहतरीन रंगोली के लिए , प्रजापति को भाषण के लिए एवं एनसीसी के प्रीति कसौधन , रेहान ,दिवाकर ,राजमणि को मेडल से सम्मानित किया गया । मुख्य तिराहे पर महात्मा गांधी अमर रहे ,लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, व जय जवान जय किसान के नारों से गूंज उठा । इस अवसर धर्मवीर ,अर्जुन, रेहान, नेहाल , केसरीनंदन, निखिल ,अंकित नागेश्वर, सोनू आदि मौजूद रहेl

गडौरा संवददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …