शिकायत के बाद भी नही हुआ जांच, ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के गौनरिया राजा निवासी एक व्यक्ति द्वारा मामले को शिकायत के आज एक सप्ताह दिन बीत जाने के बाद भी मिठौरा ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न होता देख ग्रामीणों में तरह-तरह का चर्चा का विषय बना हुआ है। वही विकास खण्ड मिठौरा अंतर्गत ग्राम सभा गौनरिया राजा के निवासी अनिल पटेल ने खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा रजत गुप्ता को 20 सितम्बर को ही एक शिकायती पत्र सौपकर आरोप लगाया था कि ग्राम सभा मे तैनात ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक सहित जेई द्वारा ग्राम सभा के ही निवासी गंगोत्री पत्नी कोइल जिसकी मृत्यु लगभग पांच साल पूर्व हो चुकी है। उस मृतक महिला के खाता में उपरोक्त लोगों की मिलीभगत से मनरेगा के धन 5964 रुपया भेज दिया गया था। जो सरकार के धन का दुरुपयोग किया गया है। जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता ने जांच कराकर संलिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही की मांग किया था, लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मिठौरा ब्लॉक अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया। वहीं शिकायत के बाद ब्लॉक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न होता देख ग्रामीणों में तरह-तरह का चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं शिकायतकर्ता ने यह बताया कि ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा मामले को अगर जांच कराकर उचित कार्यवाही नही किया जाएगा तो हम उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक जाने में सक्षम है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ने बताया कि त्रिस्तरीय जांच टीम बन गई है जल्द ही मामले को जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जायेगा।

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …