तीन माह पूर्व बना नाली बरसात में धावस्त

सिंदुरिय (महराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा टोला अरनहवा के दक्षिण तरफ में करीब तीन माह पूर्व बना 120 मीटर लंबी नाली मामूली सी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्रामसभा पतरेंगवा के टोला अरनहवा में राज्य वित्त 15वां से ₹252972 की लागत से यह नाली निर्माण कराया गया था। लेकिन करीब तीन माह बाद ही मामूली बारिश में कारण नाली ध्वस्त हो गया।इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है जांच कर नाली को पुनः ठीक करा दिया जाएगा। वही जब ग्राम प्रधान श्यामा नन्द से पूछा गया तो उन्होंने सीधे पल्ला झाड़ लिए हैं ।ग्रामीणों ने उक्त निर्मित नाली की जांच की मांग किया।

उप संपादक- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …