लगातार बारिश से ढहने लगें कच्चे मकान

सिंदुरिया (महराजगंज)लगातार तीन दिनों से हो रही बरासत से चार लोगों का सीमेंट सीट का कच्चा मकान गिर गया।जिससे चारो परिवार के लोगो को काफी क्षति उठानी पड़ी है। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में शेखावत,मोहरल्ली,सद्दीक,हलीम, का सीमेंट सीट का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। मकान के मलवे में दबने से कपड़ा, बर्तन व खाद्य सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें बताया कि अभी तक राहत की कोई सामग्री नहीं मिली है।चारों परिवारों को करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति हुई है।वही जब हल्का लेखपाल ने घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया इस संबंध हमे कोई भी जानकारी नही हैं।

उप संपादक रिंकू गुप्ता की रिर्पोट

Check Also

बिना परमिशन हो रहा है मिट्टी खनन, अधिकारी मौन 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज):-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ताल के किनारे बिना परमिशन के …