महिलाओं, बालिकाओं को किया गया जागरूक

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कुइयां कंचनपुर में महिला शक्ति केंद्र महराजगंज द्वारा संचालितकिशोरी समूह की किशोरियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गयाlजिसमें यूनिसेफ से मंडल सलाहकार नीरज शर्मा द्वारा बाल अधिकार व लैंगिक असमानता , कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह,आदि मुद्दों पर किशोरियों को छोटी छोटी प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयीl वही उनको उनके अधिकार से अवगत कराते हुए हेल्प लाइन नंबर 1098, 112, 102,108, 1076, के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।इसी क्रम में जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा ड्राप आउट किशोरियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंसन इत्यादि योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अपने आस पास के अन्य लोगों को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया ।इसी क्रम में वालेंटियर नीता द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न रोजगार के मुद्दे जैसे सिलाई, बुनाई ब्यूटी पार्लर, के माध्यम से जुड़कर आत्म निर्भर होने के लिए प्रेरित किया तथा पोषण एवं साफ सफाई के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर कार्यकर्ती नीलम गुप्ता, पंचायत सहायक अंजली गुप्ता व कुइयां कंचनपुर, मोहनापुर, बड़हरामीर, व बसन्तपुर के किशोरी समूह की अध्यक्ष, सचिव, व सदस्य एवं अभिभावक उपस्थिति रहे l

उप संपादक -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …