कंपोजिट विद्यालय में किया गया पौधरोपण

सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय पर मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा सुधीर कुमार तथा ग्राम प्रधान वन्दना पटेल ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधरोपण करने के लक्ष्य के क्रम में विकास खंड मिठौरा के कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर में, कंपोजिट विद्यालय बड़हरामीर सहित अन्य विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के मूल आधार है इनकी सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है जिससे हम पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते है।पौधरोपित करते समय एआरपी विनोद यादव विद्यालय अध्यापक विद्यासागर पटेल,देवेन्द्र कुमार,ओमप्रकाश,रघुनाथ पटेल,रेखा,शालिनी गुप्ता,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री,अनुदेशक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …