अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा उत्साह लोगों ने किया योगाभ्यास

सिंदुरिया(महराजगंज) राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में मंगलवार को सुबह योग प्रशिक्षक बृजेश मिश्रा एवं योग प्रशिक्षका साधना पांडेय द्वारा अनुलोम-विलोम सूर्य नमस्कार ताड़ आसन सिरसासन गोमुख आसन आदि बताकर लोगों से योग कराएं एवं योग करने से क्या लाभ होता है प्रधान प्रतिनिधि मिठौरा विशाल उर्फ पिंटू निगम अरविंद पांडेय, संजय जयसवाल सहित भारी संख्या में लोग योग शिविर में मौजूद रहे। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम अपोजिट में प्रधानाध्यापक अभय कुमार दुबे के नेतृत्व में विद्यार्थियों एवं सहायक अध्यापकों ने योग किया सहायक अध्यापक साबिर अली, अजय पटेल, कीर्ति त्रिपाठी आदि ने योग किया इसी तरह ग्राम सभा मोरवन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में योग प्रशिक्षक श्री संजय चौबे ने विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को योग कराया एवं योग से जटिल से जटिल बीमारी को योग के माध्यम से कैसे खत्म किया जा सकता है कौन किस तरीके से बताएं योग में प्रधान प्रतिनिधि बृहस्पति यादव पंचायत सहायक प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक शुक्ला गोपाल पांडेय, जगदीश यादव, शैलेश यादव,गोरख शर्मा, सोनू यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे इसी क्रम में ग्राम सभा बसवार में पंचायत भवन में योग प्रशिक्षक अनूप दुबे ने लोगों से योग कराएं एवं योग करने से हर व्यक्ति कैसे निरोग रह सकता है इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह रोजगार सेवक जोखन मौर्या पंचायत सहायक विपिन तिवारी भरत दुबे, समूह सखी अजीबुन सावित्री आदि मौजूद रहे। इसी तरह ग्रामसभा भागाटार में प्रधान प्रतिनिधि शेषमणि ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम पोजिट में विद्यार्थियों एवं सहायक अध्यापक एवं ग्राम सभा के सैकड़ों लोगों के साथ योग किया एवं योग करने से क्या लाभ होता है इस पर विस्तृत रूप से बताया भी गया इसी तरह ग्राम सभा खरचौली में ग्राम प्रधान राजदेव प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पंचायत भवन सचिवालय में योग किया इसी क्रम में ग्राम सभा मधुबनी ग्राम प्रधान पिंटू,ग्राम सभा टीकर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमालुद्दीन, मोहनापुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानंद शर्मा, ग्राम सभा हरिहर पुर प्रधान प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल, ग्राम सभा रेहाव में प्रधान अवनीश, ग्राम सभा बरवां राजा के ग्राम प्रधान ऋ तुसाल,ग्राम सभा सिंदुरिया के ग्राम प्रधान केशव आदि लोगों ने अपने अपने ग्राम सभाओ मैं योग करके और करा के लोगों को जागरूक किया।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …