नवरात्रि मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने लिया लेहडा मंदिर का जायजा

बृजमनगंज(महराजगंज)आगामी 2 अप्रैल से लेहड़ा देवी मंदिर में प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर आने जाने वाले दर्शनार्थियों के सुगम और सुरक्षित दर्शन के लिए प्रशासनिक व पुलिस के खास इंतजाम किए गए हैं इस वर्ष महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय शुद्ध जल की व्यवस्था व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई है मंदिर परिसर में सफाई के लिए विशेष सफाई कर्मी हर वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना लगाए गए हैं मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाकर खुले क्षेत्र को बड़ा बनाया गया है मंदिर परिसर के दोनों तरफ स्थाई वेरी केटिंग की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी अपने वाहन को मंदिर तक नहीं ले जा सकता है मंदिर को जाने वाली सड़क खाली रहेगी मेले में दो पार्किंग बनाई बनाई गई है मेले में चैन स्नैचिंग व टप्पे बाजी को रोकने के लिए एक विशेष स्नाइपर दस्ता का गठन किया गया है इसके अतिरिक्त मेले में एक गुंडा दमन दल व एंटी रोमियो सक्रिय रहेगा इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल नियुक्त किया जाएगा बृजमनगंज रोड पर जंगल में पर्याप्त गस्त पार्टी लगाई गई है ताकि अंधेरा व जंगल का लाभ उठाकर कोई भी अराजक तत्व किसी तरह की अपराधिक घटना ना कर सके मंदिर में सुरक्षा के लिए पीएससी व पर्याप्त संख्या में महिला आरक्षी गण की ड्यूटी लगाई गई है महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है किसी भी तरह की धक्का-मुक्की से बचने के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेटिग को बढ़ाया गया है। मंदिर सुरक्षा में प्रथम दिवस व अंतिम दो दिवस सर्किल के सभी चारों थानाध्यक्ष व महिला थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के मौजूद रहेंगे तथा दो रस्सा पार्टी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रखी गई है।

बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …