यूक्रेन में फंसा बरगदवा का एमबीबीएस छात्र यूक्रेन की यूनिवर्सिटी में कर रहा है पढ़ाई

गडौरा (महाराजगंज)जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र के बरगदवा बाजार के निवासी डॉक्टर दिनेश कुमार का होनहार बेटा डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गया है। जिसका एमबीबीएस का दूसरा साल चल रहा है लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे विवाद को लेकर परिजनों में चिंता व्याप्त है।डॉक्टर दिनेश कुमार का लड़का यूक्रेन के टर्नोपिल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है जिसका दूसरा साल चल रहा है। सोमवार के दिन अपने पिताजी से उसकी बातचीत हुई। उसने बताया कि क्लास में नही पढ़ाकर ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। यहां कैंपस से बाहर निकलने पर पाबंदी है। सरकार ने कैंपस से बाहर निकलकर यात्रा करने पर बचने की सलाह दी है। जिससे मंडल के गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर के दर्जनों डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र निकलने की स्थिति में नहीं है। देश में अनिश्चितता की ऐसी बनी हुई है। ऐसे में बच्चे लौटने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं और कैंपस में रहकर सुरक्षित हैं। इससे इनके घरवाले काफी चिंतित और परेशान नजर आ रहे हैं। इन सभी लोगों की सुरक्षा को लेकर भारतीय दूतावास नजर बनाए रखी है। भारतीय दूतावास के अधिकारी ने इन बच्चों को अवगत कराया है कि यहां की स्थिति अगर गड़बड़ होती है तो उनको अस्थाई रूप से देश छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।

गडौरा संवाददाता – अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …