अंतरराष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस पर जागरूकता हुआ आयोजन

हरियाणा:-अंतरराष्ट्री एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज  पालवाल में अंतर्राष्ट्रीय बाल्यावस्था कैंसर दिवस मनाया गया । इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के सहायक अध्यापक आशीष भारद्वाज एवं मीनू भाटी ने बाल कैंसर दिवस के बारे में लोगों को जागरूक किया I सहायक अध्यापक आशीष भारद्वाज ने बाल कैंसर दिवस के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिवस की शुरुआत 2002 में की गई और तब से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है I सहायक अध्यापिका मीनू भाटी ने बताया कि बाल कैंसर क्या होता है, कितनी तरह का होता है, उसके क्या कारण है, उसको कैसे रोका जा सकता है एवं सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए हैं I विभाग के डीन डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि यह दिवस प्रतिवर्ष 15 फरवरी को मनाया जाता है और इस बार का विषय है “बैटर सर्वाइवल” जिसका अर्थ है की यदि सही समय पर सही इलाज मिले तो जीवनकाल को बेहतर किया जा सकता है I उन्होंने बताया कि 4 लाख बच्चे एवं 20 वर्ष की आयु से कम के लोग प्रतिवर्ष कैंसर से पीड़ित होते हैं इसलिए इसके बारे में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है । विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि फार्मेसी विभाग बीमारियों से संबंधित प्रत्येक दिवस को अनूठे तरीके से मनाता है एवं समाज को जागरूक करता है I विश्व विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा,अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इसकी सराहना की एवं कहा की एक शिक्षित नागरिक होने के साथ-साथ यह हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि हम समाज की भलाई के लिए भी कार्य करें I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश कुमार ने की I इस अवसर पर विभाग का अध्यापक गण, गैर अध्यापक गण एवं समस्त विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे I

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …