सपा के प्रबल दावेदार प्रत्याशी अरविंद दुबे के बढ़ते जनाधार से भी विपक्षियों के हौसले पस्त

संतकबीरनगर(ब्यूरो)आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मेंहदावल विधानसभा 312 क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सबसे प्रबल दावेदार प्रत्याशी अरविंद दुबे के बढ़ते जनाधार से विपक्षियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं । काफी लंबे समय से अरविंद दुबे अपने समर्थकों के साथ गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं तथा सपा के समय में हुए विकास कार्यों को लोगों को बता रहे हैं। उनके बढ़ते जनाधार ने विपक्षियों के माथे पर शिकन पैदा कर दिया है ।अपने समर्थकों के साथ अरविंद दुबे द्वारा जहां कहीं भी जनसंपर्क किया जा रहा है वहां लोगों का अरविंद दुबे के प्रति समर्थन एवं प्रेम देखते ही बन रहा है । सपा सरकार की विकासशील नीतियों से प्रभावित होकर लोग अरविंद दुबे को अपना नेता मान कर जनसमर्थन देने से नहीं चूक रहे हैं ।उल्लेखनीय है कि विधानसभा मेंहदावल से समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार प्रत्याशी अरविंद दुबे एक जमीनी नेता है । क्षेत्र में छोटी से बड़ी समस्या मेहदावल क्षेत्र में जहां कहीं भी है इसकी पूरी जानकारी क्षेत्रीय नेता होने के नाते अरविंद दुबे को भली-भांति है। मौका पाने पर किसी भी हाल में उसे निस्तारित करने से नहीं चूकेंगे क्योंकि क्षेत्रीय होने से वह भी उस परेशानी का हिस्सा बनते हैं । मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र का अधिकतम क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त एरिया में आता है ,यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ के कहर से बचना है जिसे एक समुचित व्यवस्था की दरकार है। ऐसे में लोगों के दुख-दर्द में हमेशा तत्पर रहने वाले अरविंद दुबे बेहतर विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं।

बस्ती मण्डल प्रभारी- पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …