सपा सरकार आई तो गोरखपुर में लगेगा फूलन देवी का स्टैचू- राजपाल कश्यप

संत कबीर नगर (ब्यूरो) मेहदावल विधानसभा 312 क्षेत्र में सपा से टिकट के कई दावेदार हुंकार भर रहे हैं जिसमें से सुरेंद्र मोहन निषाद, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद एवं चंद्रशेखर सिंह। इसी कड़ी को देखते हुए मेहदावल विधानसभा 312 क्षेत्र में सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली खान के नेतृत्व में आज तीन जगहों पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ । तुलसीपुर में सुरेंद्र मोहन निषाद,जय रामपांडे एवं पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने अपना कार्यक्रम रखा तथा नंदौर में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू निषाद ने अपना कार्यक्रम रखा तथा चंद्रशेखर सिंह ने सोनौरा के एबीटीडी विद्यालय में अपना कार्यक्रम रखा। तीनों जगहों पर बतौर मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने सभा को संबोधित कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की चल रही जनविश्वास यात्रा अंतिम यात्रा है। तीन महीने बाद बाबा मंदिर में होंगे। नाम बदलने वाले योगी बाबा अपना ही नाम तीन बार बदल चुके हैं। दूसरे प्रदेश के रहने वाले मुख्यमंत्री इस प्रदेश का क्या विकास करेंगे ? योगी जी गोरखपुर विकास करने नही चंदा लेने आते है, सिलेंडर, तेल इतना महंगा हो गया है कि माताएं बहने परेशान है। जिसका परिवार नहीं है वह क्या जाने घर गृहस्ती के बारे में। योगी सरकार ने किसानों के ऊपर घोर अत्याचार किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब उन्हें अपने वोट के माध्यम से देगी।भाजपा सरकार ने फूलन देवी की मूर्ति यूपी में नही लगने दी। अगर सपा की सरकार आई तो यूपी क्या योगी बाबा के शहर में फूलन देवी की स्टेच्यू लगेगी जो वह रोज देखेंगे। आज पूरे प्रदेश में केवल एक वर्ग विशेष का डीएम, एसपी , कमिश्नर है कही भी निषाद , कश्यप ,राजभर,दलीत नही दिख रहे है। इस बार जनता ऐसा बटन दबाएगी की योगी बाबा लखनऊ से सीधे मठ में आ जाएंगे। कानपुर के कारोबारी पर छापेमारी को लेकर कहा अगर योगी जी के मंदिर पर इनकम टैक्स छापेमारी करे तो एक महीने तक गिनती चलेगी लेकिन पैसा नही खत्म होगा। इनके सरकार में जो युवा रोजगार मांगता है उसे लाठी मिलती है। अबकी बार माताएं-बहने चिमटा बेलन लेकर योगी जी से गैस भरवाने का काम करेंगी। तीनों जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भारी भीड़ देखने को मिली। मेहदावल विधानसभा से टिकट के सभी दावेदारों ने पूरे जोर-शोर के साथ अपने-अपने कार्यक्रमों में राजपाल कश्यप का बड़े ही गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत किए। तीनों कार्यक्रमों में मेहदावल की जनता का अपार जनसमर्थन देख राजपाल कश्यप गदगद हो उठे उन्होंने कहा इस बार मेहदावल से ही नहीं पूरे जिले से भाजपा का सफाया होना तय है इसी के साथ सब लोगों ने जय अखिलेश तय अखिलेश का नारा दिया।तीनों कार्यक्रमों में जनता का अपार समर्थन रहा । देखा जाए तो आने वाले विधानसभा चुनाव में मेहदावल से सपा से उम्मीदवार कौन होता हैं? किसको मिलता है मेहदावल से सपा का टिकट? ये आने वाला समय ही बताएगा ।

जिला प्रभारी संत कबीर नगर- राजकपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …