महिलाओं का सम्मान सर्वोपरी-डॉ सतीश द्विवेदी

विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी किये संवाद

मेंहदावल(सन्त कबीर नगर)भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मेहदावल स्थित जनता वैदिक महाविद्यालय पर किया गया । युवा सम्मेलन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया । युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री के साथ ही साथ मैं एक अध्यापक भी हूं। इसलिए मैं आप सभी छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग से एक अध्यापक के रूप में संवाद करूंगा ।आज युवा वर्ग को क्या चाहिए बेहतर शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा स्वावलंबी बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि विकास श्रीवास्तव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में युवाओं को बेहतर शिक्षा, महिलाओ की सुरक्षा,किसानों को किसान सम्मान निधि,गरीब परिवार को आवास योजना के माध्यम से आवास देने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को भाजपा नेता मदन नारायण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा शासन में हर वर्ग के लोग खुशहाल है हम युवाओं के दम पर ही एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में योगी जी व भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं ।कार्यक्रम का पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद,स्थानीय विधायक राकेश सिंह बघेल,जिलामंत्री अरुण सिंह ,राजेन्द्र निषाद ,मौलाना वारिस अली आदि ने सम्बोधित किया । इस युवा सम्मेलन कार्यक्रम में पूर्व जिलाउपाध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल,अनिल त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, भाजयुमो प्रभारी कौशलेश सिंह दीपू, हैप्पी राय, अर्पित पांडेय,सौरभ पांडेय,सौरभ सिंह, हरिशंकर साहनी,गोलू बाबा,जिलाकार्यसमिति सदस्य सुनील अग्रहरी, राजेश सिंह,वैभव चतुर्वेदी,नवीन शुक्ल,वीरेंद्र कन्नौजिया, इन्द्रसेन सिंह,प्रेमचन्द्र त्रिपाठी,रामहित चौहान,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी-संत कबीर नगर राजकपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …