छठ पूजा में नरवा पुल गगनई राव महिलाओं के बीच पहुंची भाजपा नेत्री नीतू सिंह

सन्तकबीरनगर(ब्यूरो)संतान की लंबी उम्र व परिवार के सुख समृद्धि की कामना के साथ बुधवार को ब्रती महिलाओं ने छठ पर्व पर निर्जल व्रत रहकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिये। इस अवसर पर मेहदावल तहसील क्षेत्र के नरवा पुल गगनई राव में छठ ब्रती महिलाओं के बीच पहुंची भाजपा नेत्री नीतू सिंह एवं शिवमूरत निषाद । अपने बीच भाजपा नेत्री नीतू सिंह को देखकर छठ ब्रती महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे छठ घाट पर नीतू सिंह ने छठ ब्रती महिलाओं के साथ माथा टेका एवं महिलाओं के साथ डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दी तत्पश्चात छठ ब्रती महिलाओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत हर महिला को हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी मिल रही है महिलाएं अब कमजोर नहीं है, बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने पूजनीय ससुर स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह के पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्र की जनता का सेवा कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी।
तीन दिन से ब्रत रह रही महिलाओं ने छठ माता को गन्ना,फल,फूल,व तमाम प्रकार के मिष्ठान आदि अर्पित कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। निर्जल ब्रत रहने के बावजूद भी महिलाओं के चेहरों पर पूजा के प्रति काफी उत्साह दिख रहा था वही दूसरे दिन बृहस्पतिवार को छठ ब्रती महिलाओं ने रात में करीब 3:00 बजे से ही घाट पर पहुंचकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में खड़ा होकर घंटों इंतजार कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिए ।अर्घ्य देने के बाद महिलाओ ने मंगलगान की बाकी लोग बैंड बाजा,डीजे पर नाचते गाते काफी देर बाद घर पहुचे। गगनई राव नरवा पुल पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली इस अवसर पर गगनई राव से नरवा पुल तक लाइट,टेंट, कुर्सी आदि सारी व्यवस्थाएं नीतू सिंह एवं शिवमूरत निषाद के द्वारा किया गया इस पुनीत कार्य से क्षेत्र के लोग नीतू सिंह एवं शिव मूरत निषाद की काफी प्रशंसा कर रहे हैं ।

जिला प्रभारी सन्तकबीरनगर- राजकपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …