बाढ़ से जूझ रहे नर्सरी 24 वंटानिया ग्राम सभा लोगो, कोई सुध लेने वाला नहीं

निचलौल(महराजगंज)वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बाढ़ ग्रस्त जगहों का कर रहे थे दौड़ा लेकिन मिठौरा विकास खंड के एक ऐसा राजस्व ग्राम सभा जहां अभी तक ना सांसद या विधायक ना कोई प्रतिनिधि गरीब बाढ़ ग्रस्त गांव का जायजा लेने नहीं पहुंचे बाढ़ से जूझ रहे महेशपुर कबेलवा के टोला 24 वंटानिया नर्सरी के गरीब जनता जहां खाने को नहीं और ना सोने का जगह वही बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है लेकिन 24 वंटानिया में अभी तक कोई अधिकारी और सांसद, विधायक गांव का जायजा नहीं लिए। जायजा लेते तो कैसे वहां जाने का सड़क नहीं आप सोच सकते हैं कि कैसे रहते होंगे वहां के गरीब जनता बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण, खेती मुआवजा, ध्वस्त आवास योजना दिया जा रहा है लेकिन 24 वंटानिया मे लेखपाल ने अभी तक रिपोर्ट नहीं लगाएं कि उस गांव में बाढ़ आया जबकि जमीनी हकीकत यह है कि 24 वंटानिया को राजस्व ग्राम के नाम से जाना जाता है बाढ़ से जूझ रहे गरीब जनता कोई हालचाल लेने वाला नहीं वही महेशपुर कबेलवा के निवासी आशुतोष ने उपजिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …