मिठौरा, महराजगंज। आज दिन बृहस्पतिवार को निचलौल तहसील के हर त्योहारो में चर्चा में रहने वाला ग्राम सभा सेमरा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आगामी त्योहार होली एवं शब-ए-बारात को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार का मत भेद ना हो।
निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने सभी लोगो से कहाँ की आप का गाँव हैं आप लोग हर त्योहार मिल कर मनाये एवं आपसी मत भेद ना उत्पन्न करें। आगामी त्योहारो में सबसे पहले होली उसके बाद शब-ए-बारात हैं जिस आप सब मिलकर खुशी से मनाए। वही एसडीएम ने ग्राम सभा मे होलिका दहन एवं शब-ए-बारात मनाये जाने वाले स्थलों का भी निरीक्षण किये। इस बीच सिंदुरिया थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्र, मिठौरा चौकी प्रभारी दुर्गेश वैश्य एवं गिरजेश यादव, बलवन्त गुप्ता, जयप्रकाश यादव, करुणेश वर्मा, जाने आलम, नन्हे, आलम, रिजवान अहमद आदि ग्रामवासी मजूद रहें।