*नेपाल में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे सटे बॉर्डर्स की चौकसी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की गई। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है पश्चिम बंगाल में पानी की टंकी में नेपाल से आने वाले सभी रास्तों पर चौकसी पहले से दोगुनी कर दी गई है। वहीं, इन सबसे अलग भारतीय दूतावास की तरफ से रविवार को जानकारी दी गई थी कि चीन में भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए तीसरी हॉट लाइन सेवा शुरू की गई है।*
*corona-virus*
*मुंबई में भी एयरपोर्ट पर अलर्ट*
*मुंबई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से यात्रियों को सलाह देने वाले बोर्ड्स लगाए गए हैं। इन बोर्ड्स पर उनसे सेल्फ रिपोर्टिंग के अलावा दूसरी सावधानियों को बरतने के लिए कहा गया है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से रविवार को ट्वीट कर नए नंबर के बारे में जानकारी दी गई। दूतावास की ओर से बताया गया है कि तीसरी हॉट लाइन का नंबर +8618610952903 है। पहले से काम कर रही दो हॉटलाइन सेवाएं +8618612083629 तथा +8618612083617 है और बताया जा रहा है कि इस पर 600 से ज्यादा कॉल्स दर्ज हो चुकी हैं। तीनों हॉट लाइन सेवाएं दिन रात और सातों दिन काम करती रहेंगी। भारतीय दूतावास वुहान में भारतीयों खासकर छात्रों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। इसके साथ ही प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है।चीन में कोरोना वायरस की वजह से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 237 लोगों की हालत गंभीर है। चीनी स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है।*