निचलौल(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टोगरी (टिकुलहिया) में बड़े स्तर पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामसभा टिकुलहिया निवासी घनश्याम तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी ने आरोप लगाया है कि वे विद्यालय की एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) के सदस्य हैं, लेकिन बीते तीन वर्षों से उनके हस्ताक्षर का फर्जी इस्तेमाल किया जा रहा है। तिवारी का कहना है कि प्रधानाध्यापक नमित द्वारा उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन निकासी की जा रही है। इतना ही नहीं, विद्यालय की बैठकों और अन्य कार्यों में भी उनके हस्ताक्षर की जालसाजी कर कागजों पर उपयोग किया गया। हाल ही में विद्यालय की एक बैठक में उनके फर्जी हस्ताक्षर दिखाकर एक रसोइया को मनमाने तरीके से निष्कासित कर दिया गया। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी प्रधानाध्यापक नमित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यमुक्त किया जाए।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा का कहना है कि शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है । जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट