*लखीमपुर खीरी :-अब तस्करों की जन्म कुंडली खंगालेगी पुलिस*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल Tue, 01 Oct 2019*

*लखीमपुर खीरी। भारत-नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर एसपी गंभीर हैं। एसपी ने तस्कर और तस्करी में शामिल उनके करीबियों पर भी कार्रवाई का मन बनाया है। इसके लिए नेपाल बॉर्डर के थाना और चौकी प्रभारियों को तस्करों और उनके करीबियों की जन्म कुंडली खंगालने की निर्देश दिए गए हैं। पुलिस तस्करों की जन्म कुंडली खंगालने के बाद उन पर कार्रवाई करेगी*।


*भारत-नेपाल के बीच लगभग 225 किलोमीटर सीमा खुली है। बॉर्डर पर मोहाना नदी भी बहती है। नेपाल बॉर्डर पर दुधवा टाइगर रिजर्व के घने जंगलों समेत नेपाल आने-जाने के लिए इनमें से तमाम रास्ते हैं। इन रास्तों के अलावा मोहाना नदी के दर्जन भर घाट तस्करी के लिए काफी मुफीद हैं। तस्कर दुुधवा के जंगल और मोहाना नदी के घाटों को मादक पदार्थों की तस्करी का मुख्य अड्डा बना रखा है। एसपी ने एसएसबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद से नशीले पदार्थों, गाय, भैंस के अलावा चीनी, खाद, कपड़ा, सरसों के तेल समेत अन्य घरेलू सामान की तस्करी के विरुद्ध अभियान चला रखा है। पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से तस्करों की इन दिनों धरपकड़ भी कर रही है। मगर, यह नहीं पता चल पा रहा है कि नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी के पीछे कौन शक्तिशाली व्यक्ति है क्योंकि नेपाल में भारतीय सामान की तस्करी करने वाले तस्करों को कुछ बड़े नेताओं का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। एसपी पूनम तस्करी की तह तक जाना चाहती हैं। इसलिए वह पुलिस टीम के जरिए तस्करों के पीछे की भूमिका की तलाशने में जुटी हैं। बॉर्डर पर भारतीय या नेपाली सामान की तस्करी में कौन शामिल है। तस्कर किन गांवों के रहने वाले हैं। वह नशीले पदार्थ नेपाल से लाकर कहां और किसे बेंच रहे हैं। इसका पता लगाया जा रहा है। नशीले पदार्थों और अन्य सामानों की तस्करी में पकड़े गए तस्करों का अपराधिक डाटा खंगाला जा रहा है। इनके करीबियों की भी कुंडली खंगाली जाएगी। तस्करी में लिप्त रहने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जेल भेजे गए तस्करों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। वहां से उनके साथियों की जानकारी की जाएगी।
*तस्करों को सूचीबद्ध करें थाना प्रभारी: एसपी*
*एसपी पूनम ने नेपाल सीमा पर स्थित कोतवाली तिकुनियां, चंदन चौकी, पलिया कलां, गौरीफंटा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने इलाके के तस्करों को सूचीबद्ध करें। उनके करीबियों की भी जांच करें। उनकी गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें। अगर किसी की तस्करों से संलिप्तता मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी पूनम कहा कि मादक पदार्थ, भैंस और गायों की सीमा पर होने वाली किसी प्रकार की तस्करी की किसी को जानकारी है तो वह सीधे इसकी सूचना उनके सीयूजी नंबर पर दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।*************************************

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …