*प्रदर्शन के दौरान कही बड़ी बात*
बढ़ती महंगाई और अपराध जैसे कुल 13 मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने* गोरखपुर में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा नेताओं ने कहा कि सरकार उनकी बातों को अनसुना कर रही है।*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल 01 Oct 2019
* *गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र* *और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बढ़ते अपराध के साथ तेजी से आसमान छू रही प्याज की कीमतों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। विरोध के तौर सपा* कार्यकर्ताओं गले में प्याज की माला पहनी और स्लोगन ‘गरीबों के आंसू के जिम्मेदार दो गुजराती’ लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।*
*13 मुद्दों पर जताया विरोध*
*समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सदर तहसील भवन के बाहर विरोध जताया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध के दौरान स्थानीय नेताओं ने बढ़ती महंगाई, प्याज के बढ़ते दाम, बढ़ते अपराध, किसान उत्पीड़न, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, ठप स्वास्थ्य सेवाओं, आजम खान पर दर्ज फर्जी मुकदमे, महिलाओं-बच्चियों के साथ हो रहे अपराध, अल्पसंख्यकों पर लगाए जा रहे फर्जी मुकदमे, बिजली, सड़क और पानी, ठप विकास कार्य, एससी-एसटी छात्रों का निःशुल्क प्रवेश और शुल्क प्रतिपूर्ति समाप्त करने समेत कुल 13 मुद्दों पर विरोध जताया*।
*बड़ा आंदोलन करेंगे सपा कार्यकर्ता*
*विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम और सपा नेत्री अनु प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार वी वजह से यूपी का विकास ठप हो गया है और सपा जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का काम कर रही है। सपा नेताओं ने कहा कि विरोध के बाद भी सरकार उनकी बातों को अनसुना कर रही है ऐसे में सपा कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।***********************************