झनझनपुर (महराजगंज)सदर क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर लोगों को डाक्टर आंबेडकर के जीवन संघर्ष को बताया। जुलूस महाराजा अंजन महामाया बुद्ध विहार से प्रारंभ होकर बागापार गांव, कस्बा, बरईठवा, कोदईपुर, लक्ष्मीपुर, पिपरा, लखनपुर होते हुए पुनः बुद्ध विहार पर पहुंचा। जहां गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद महराजगंज की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को किसी एक जाति के बंधन में नहीं बांधा जा सकता। वह एक सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि महापुरुष थे। गरीबों के उत्थान में डा. अंबेडकर का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश यादव ने कहा कि भारतीय राजनीति के ऐतिहासिक परिदृश्य में डा. अंबेडकर का उदय ऐसे जननेता के रूप में हुआ जिन्होंने अपना सारा जीवन समाज की मुख्य धारा से विमुख जीवन यापन कर रहे वंचितों, शोषितों, पीड़ितों व दलितों के हक़ की लड़ाई में समर्पित कर दिया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज सुधार में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक प्रताप सिंह एवं संचालन रविंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता निर्मेश मंगल, श्रवण पटेल, सुदर्शन यादव, धर्मेंद्र यादव, रामचंद्र बौद्ध, बनारसी लाल, काशी प्रसाद, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश आनंद, दीपक बौद्ध, उमेश, संजीव, अशोक कुमार, कमलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट