काम बंद होने के बाद भी जारी हो रहे मस्टर रोल

निचलौल(महराजगंज)मनरेगा कार्य पूर्ण होने के बाद भी मस्टरोल जारी करने की सुचना सूत्र ने बताया । निचलौल ब्लाक के गुरली रमगड़वा गांव में छेत्र पंचायत से मनरेगा के तहत चकबंद पर मिट्टी कार्य मस्टरोल जारी करने से एक माह पहले कार्य पूर्ण हुआ। मनरेगा कार्यों की जमीनी हकीकत गांव के सूत्रो ने बताया की रोज़गार सेवक ने फर्जी मस्टरोल से डिमांड निकलवाया और गलत तरीके से हाजिरी लगा रहा डिमांड निकलने से अब तक उस साइड पर कोई कार्य नही हुआ लेकीन एन एम एम एस में फर्जी हाजिरी लगाया जा रहा । एन एम एम एस में फर्जी फ़ोटो लगाया जा रहा है। मनरेगा धाधली थमने का नाम नही । रोजगार सेवक का कहना है की सब काम पहले कराया गया है। फर्जी हाजिरी चौदह दिन तक लगाया जा रहा। बिना कार्य हुआ कैसे लग रहा हाजिरी इसकी जानकारी ब्लाक के अधिकारी को पता है लेकीन अधिकारी भी समलित है।

निचलौल तहसील प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …