क्वान-किडो कलर बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता में सफल हुए 45 खिलाडी़

निचलौल(महराजगंज )डिस्ष्टी्क क्वान-किडो एशोसिएशन महराजगंज के तत्वाधान में प्रथम कलर बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन निचलौल क्वान-किडो टे्निंग सेन्टर के सचिव सावित्री गुप्त की देख रेख में नगर में स्थित रामहर्ष इन्टर मिडिएट कालेज निचलौल के प्रांगण मे आयोजित किया गया।जिसके प्रवेक्षक गाजीपुर से चल कर आये अब्दुल मलिक खान रहे।जिसमे सफल प्रतिभागी खिलाड़ी कमश:वाइट टू एलो अभिषेक,रनवीर,चंचल,सत्यम,मनीषा,अदवित्या,अनुराग,रसिता,अन्शू,शोयेब,वैभवी,आरीफ,कृण्णा,रिया,लवकुश,आदित्य,गोल्डी,नितिश,रंजना,अजित,अर्पित,राज,आदि खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य विश्वम्भर पान्डेय संस्थापक रामहर्ष शर्मा,राजेन्द्र यादव,मोहम्मद आरिफ,एवं प्रशिक्षक अजित कन्नौजिया,सेराज अंसारी,मोहम्मद सोनू,मनेन्द्र गुप्त,दिनेश यादव,प्रवीन कुमार,सजिन ओमन साजन,मौजजूद रहे।आप सभी ने प्रतिभागी खिलाड़ियो के उज्जल भविष्य की कामना किये।

निचलौल तहसील प्रभारी -विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …