आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम व एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस बल और एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

महराजगंज(ब्यूरो)जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद की पुलिस द्वारा कार्य़वाही तेज कर दी गई है । स्वयं जिलाधिकारी महराजगंज व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा क्षेत्र में उतर कर समस्त तैयारियों का स्वतः अवलोकन कर रहें हैं । जिसे लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा भारी मात्रा में पुलिस व एसएसबी के साथ संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया । थाना फरेन्दा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न संवेदनशील स्थानों व कस्बा फरेन्दा में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से वार्ता की गई तथा मतदान में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया। तथा लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा हिस्ट्रीशीटरों व अराजक तत्वों के घरों का भी भ्रमण किया गया। तथा उन्हे चेतावनी दी कि गलत कृत्य छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं अन्यथा कठोर वैधानिक कार्य़वाही की जायेगी । फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी फरेन्दा व पुलिस बल मौजूद रहे।

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …