लखनऊ(ब्यूरो)यूपी में कोविड-19 का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य में सख्ती बढ़ सकती है. मूवी थिएटर, मॉल, जिम सहित वीकेंड लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है।
स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ आज मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे। आज शाम 6.30 बजे कोविड को लेकर टीम-09 की मीटिंग हुई।
राज्य में लागू रात्रि कर्फ्यू
याद दिला दें कि भारत में बढ़ते कोविड के केस व ओमिक्रोन के मामले को देखते हुए योगी सरकार एक्टिव हो गयी है। यूपी में कोरोना का कहर बढ़ने से पहले ही सरकार ने फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। क्रिसमस से ही यहां रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा शादी समारोहों में भी अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो पाएंगे. अभी राज्य में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है।
बीते 24 घंटे में इतने मामले
उप्र के 4 जिलों के अंदर कोरोरना के सबसे ज्यादा 64 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में 24 घंटों के अंदर 572 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं।