ट्रक पर गिरा पेड़ ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त।

कुशीनगर(ब्यूरो) अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव महुअवा में वृहस्पतिवार को अपराहन 3:00 बजे एक पीपल का भारी वृक्ष पास में ही खड़े डीसीएम ट्रक पर गिर गया जिसमें ट्रक का बॉडी क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी विनोद यादव पुत्र भोरिक यादव डीसीएम ट्रक रखे हुए हैं तथा वह प्रतिदिन कमाने जाया करता था।बीती रात से ही लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ट्रक गांव के ही काली जी के स्थान के बगल में स्थित पीपल के वृक्ष के पास खड़ा था तभी एकाएक अपराहन 3:00 बजे पीपल का पेड़ जमीन से उखड़ कर ट्रक की बॉडी पर गिरा गया जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया तथा काली जी के स्थान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया यह घटना देख कर लोग दंग रह गए और इसके बाद गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।ट्रक मालिक विनोद यादव काफी निराश थे और निराशा भरी दृष्टिकोण से अपने वाहन को देख रहे थे।गनीमत रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

सवांददाता-धनंजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …