बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि निचलौल थानाध्यक्ष गौरव कनौजिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया और पहले ग्राहक को बाइक की चाबी सौंपी। बजाज कंपनी के डीलर प्रमोद जयसवाल ने बताया कि इस बाइक में दो किग्रा सीएनजी एवं दो लीटर पेट्रोल का टैंक है। इससे 330 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।  ग्राहको में बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 बाइक को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बताया कि आगामी त्योहार दीपावली के इस मौसम में बजाज बाइक पर तीन हजार से लेकर पांच हजार रूपये तक नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फाइनेंस बुकिंग पर एक सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है। निचलौल में पहली बजाज फ्रीडम बाइक खरीदने वाले जैनुल ने बताया कि ऐसा बाइक पहली बार चलाने को मिला जायसवाल मोटर्स निचलौल में बजाज फ्रीडम मोटरसाइकिल की उद्घाटन कर फीता काट कर शुभारंभ हुआ। जायसवाल मोटर्स के ओनर प्रमोद जयसवाल,कैशियर कृष्णा पांडेय,अनिल वर्मा, महेश गुप्ता, अनूप मद्धेशिया , विशाल पांडेय अन्य लोगों उपस्थित रहे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …